22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मानसून मेहरबान, एक महीने में हुई 32 मिमी बारिश, मप्र में तीन सिस्टम सक्रिय

heavy rainfall in madhya pradesh - प्रदेश के आसपास तीन सिस्टम सक्रिय हैं। नमी भी काफी अधिक है। धूप खिलती है, तो लोकल सिस्टम से बारिश की स्थिति बनेगी। 4 अगस्त को एक और सिस्टम सक्रिय होने की उम्मीद है।

2 min read
Google source verification
heavy rainfall

मानसून मेहरबान, एक महीने में हुई 32 मिमी बारिश, मप्र में तीन सिस्टम सक्रिय

भोपाल. राजधानी में दो साल बाद अगस्त ( August ) महीने की शुरुआत बारिश ( heavy rainfall ) के साथ हुई है। वर्ष 2017 और 2018 में अगस्त के शुरुआती दिनों में बारिश ( rain ) नहीं हुई थी। वर्ष 2016 में एक अगस्त को 32 मिमी पानी गिरा था। इस साल अगस्त की पहली तारीख को रात 8.30 बजे तक 32 मिमी बारिश दर्ज हो चुकी थी।

गुरुवार को तेज तो कभी मध्यम फुहारों से दोपहर बाद तक शहर भीगता रहा। सुबह से रुक-रुककर बारिश होती रही। शहर में सुबह से शाम तक कुल 7 मिमी बारिश दर्ज की गई। कई क्षेत्रों में 5.30 बजे से 8.30 बजे के दरमियान 25 मिमी बारिश दर्ज की गई।

गुरुवार को राजधानी का अधिकतम ( temperature ) तापमान 27.3 और न्यूनतम 23.3 डिग्री दर्ज किया गया। अधिकतम तापमान सामान्य से 1.9 डिग्री कम रहा। दूसरी ओर बारिश कमजोर पडऩे से एक दिन में ही अधिकतम तापमान में 2 डिग्री का इजाफा हो गया। गुरुवार को तापमान 27.3 डिग्री था, जबकि बुधवार को 25.3 डिग्री दर्ज किया गया था।


राजधानी की प्यास बुझाने वाले डैम-तालाब

जल स्रोत __________ मौजूदा जल स्तर __________ फुल टैंक लेवल
बड़ा तालाब __________ 1663.50 फीट __________ 1666.80 फीट
कोलार डैम __________ 447.62 मीटर __________ 462.20 मीटर
केरवा डैम __________ 506.94 मीटर __________ 509.93 मीटर


जुलाई में सामान्य से अधिक बारिश दर्ज

इस साल शहर में जुलाई माह में सामान्य से अधिक बारिश दर्ज की गई है। मौसम वैज्ञानिक ( Weather Scientists ) एसके डे के अनुसार जुलाई में औसत सामान्य बारिश 400.1 मिमी होना चाहिए, जबकि इस साल जुलाई में 554.2 मिमी बारिश दर्ज की गई है, जो जुलाई के सामान्य बारिश से 154.1 मिमी अधिक है।

छह अगस्त से फिर झमाझम का दौर

मौसम वैज्ञानिक उदय सरवटे के मुताबिक प्रदेश के आसपास ( heavy rainfall warning ) तीन सिस्टम सक्रिय हैं। नमी भी काफी अधिक है। धूप खिलती है, तो लोकल सिस्टम से बारिश की स्थिति बनेगी। 4 अगस्त को एक और सिस्टम सक्रिय होने की उम्मीद है। इसके प्रभाव से 6-7 अगस्त तक तेज बारिश होगी।

दो घंटे की देरी से आई मुंबई-भोपाल फ्लाइट

संत हिरदाराम नगर. स्पाइस जेट की मुंबई-भोपाल फ्लाइट गुरुवार को दो घंटे की देरी से भोपाल पहुंची। फ्लाइट एसजी-479 सुबह 8.45 बजे मुंबई से रवाना होकर सुबह 10:25 बजे भोपाल आती है। गुरुवार को ये सुबह 10:50 बजे मुंबई से रवाना हुई और दोपहर 12:25 बजे भोपाल आई। विमान कंपनी इसकी वजह ऑपरेशनल बता रही है।

बीई, बी-फॉर्मेसी की काउंसिलिंग आज से

बीई, बी-आर्किटेक्चर, बीफार्मा-डीफार्मा पाठ्यक्रमों में संस्थागत प्राथमिकता सीटों (इंस्टीट्यूशनल प्रिफरेंस सीट्स) के लिए काउंसलिंग 2 से 8 अगस्त तक उन संस्थानों में होगी, जिन्होंने इन सीटों के लिए सहमति पत्र के साथ आवेदन किया था। यहां एआईसीटीई द्वारा स्वीकृत प्रवेश क्षमता के 10 प्रतिशत स्थानों तक ही प्रवेश दिए जाएंगे।

बिजली रहेगी गुल

सुबह दस से दोपहर दो बजे तक कोलार के दानिशकुंज डीके 2,3,4,5, कावेरी कॉलोनी, जैन मंदिर, दानिश चौराहा, शारदा रिट्रीट, वेरोनिका अपार्टमेंट की बिजली आपूर्ति बंद रहेगी।